प्रश्नमंच प्रतियोगिता में हर्षिता और हेमन्त की जोड़ी को संभाग में दूसरा स्थान

In the quiz competition, the pair of Harshita and Hemant got second place in the division.
प्रश्नमंच प्रतियोगिता में हर्षिता और हेमन्त की जोड़ी को संभाग में दूसरा स्थान
पन्ना प्रश्नमंच प्रतियोगिता में हर्षिता और हेमन्त की जोड़ी को संभाग में दूसरा स्थान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। विगत दिवस राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सागर में संभागीय स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पन्ना जिले का प्रतिनिधित्व करते हुये शासकीय माध्यमिक शाला सुहावा अजयगढ़ की छात्रा हर्षिता देवी एवं  शासकीय माध्यमिक शाला टिकरिया पवई के छात्र हेमन्त यादव की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के एपीसी विभूती मोहन पटैरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में छतपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सागर व पन्ना जिले की टीम शामिल है। जिसमें सागर की टीम ६३ अंक के साथ प्रथम स्थान पर एवं पन्ना जिले की टीम ५१ अंको के साथ प्रश्नमंच प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर संयुक्त संचालक शिक्षा सागर द्वारा पन्ना जिले की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पन्ना जिले की टीम के साथ मार्गदर्शी शिक्षक विजय गौतम, जीतेन्द्र ङ्क्षसह राजपूत, राजबहादुर सिंह तथा टिकरिया से शिक्षक रूद्र प्रताप यादव आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। 
 

Created On :   2 May 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story