- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दूसरे चरण में गुनौर, पवई व शाहनगर...
दूसरे चरण में गुनौर, पवई व शाहनगर विकासखण्ड में होगा मतदान कल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत चुनाव २०२२ के दूसरे और अंतिम चरण में पन्ना जिले के तीन विकासखण्डों गुनौर, पवई तथा शाहनगर विकासखण्ड में शुक्रवार ०१ जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए मतदान संपन्न होगा। मतदान के लिए सुबह ७ बजे से अपरान्ह ३ बजे तक समय राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए जिले में २५ जून को मतदान तथा मतगणना की कार्यवाही संपन्न हो चुकी है। पंचायत चुनाव २०२२ के दूसरे चरण में ०४ लाख ०८ हजार ९२९ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या ०२ लाख १४ हजार ६४८ व महिला मतदाताओं की संख्या ०१ लाख ९४ हजार २८३ तथा थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या ०३ शामिल है। दूसरे चरण के मतदान के लिए तीनो विकासखण्ड की पंचायतों कुल ७६३ मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें ९६ मतदान केन्द्र संवेदशील मतदान केन्द्र घोषित किया गए हैं। पवई विकासखण्ड में २५४, गुनौर विकासखण्ड में २६०, शाहनगर विकासखण्ड में २४९ मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें उक्त अनुसार पवई में ३७, गुनौर में ३७ तथा शाहनगर में २२ मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया गया है। पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में ०१ जुलाई को मतदान तथा मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरण का कार्य विकासखण्ड मुख्यालय से किया जायेगा। सामग्री वितरण उपरांत मतदान दलों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ बनाये गये रूट चार्ट अनुसार मतदान केन्द्रो के लिए विशेष वाहनो से रवाना किया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रो में पहंँँुचकर अपने सेक्टर आफिसरों को रिपोट करेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा मतदान तथा मतगणना कार्य व्यव्स्थित एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारियों सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को पृथक-पृथक रूप से जिम्मेदारियां सौपी गई है। जिन दो विकासखण्डों मेें चुनाव संपन्न हो गये है उनमे सेक्टर अधिकारी बनाये गये अधिकारियों की डॅयूटियांं भी दूसरे चरण में निगरानी रिर्पोटिंग आदि कार्याै के लिए लगाई गई है।
दूसरे चरण में मतदाताओं की विकासखण्ड वार स्थिति
विकासखण्ड मतदाता मतदान केन्द्र
पुरूष महिला अन्य कुल
पवई ७२११२ ६४५६५ ०० १३६६७७ २५४
गुनौर ७४३१० ६६९५७ ०२ १४१२६४ २६०
शाहनगर ६८२२६ ६२७६१ ०१ १३०९८० २४९
कुल २२१६४८ १९४२८३ ०३ ४०८९२९ ७६३
मतदान से चुने जायेगें ६९२ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि
दूसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायती राज के तीनो विकासखण्डों में कुल ६९२ पदो के लिए मतदान होगा। जिनमें जिला पंचायत ०९ सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य ७४ ग्राम पंचायत सरपंच २३१ तथा पंच के ३७८ पद शामिल हैं। पवई जनपद अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के ०३ निर्वाचन क्षेत्रों जनपद सदस्य के २४ निर्वाचन क्षेत्रों, ७३ ग्राम पंचायत सरपंच तथा ग्राम पंचायतों के ३८ वार्ड पंचो के लिए मतदान होगा। गुनोैर जनपद अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के ०३ निर्वाचन क्षेत्रों जनपद सदस्य के २५ निर्वाचन क्षेत्रों, ७५ ग्राम पंचायत सरपंच तथा ग्राम पंचायतों के १६६ वार्ड पंचो के लिए मतदान होगा। शाहनगर जनपद अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के ०३ निर्वाचन क्षेत्रों जनपद सदस्य के २५ निर्वाचन क्षेत्रों,७५ ग्राम पंचायत सरपंच तथा ग्राम पंचायतों के १६६ वार्ड पंचो के लिए मतदान होगा।
पवई़ विकासखण्ड में पंचायत चुनाव पर एक नजर
जिला पंचायत सदस्य - कुल ०३ वार्ड (सभी में मतदान)
जनपद पंचायत सदस्य - कुल २५ वार्ड (२४ में मतदान, ०१ निर्विराध)
सरपंच - कुल ८२ ग्राम पंचायत (७९ में मतदान ०२ निर्विरोध,०१ रिक्त )
पंच -१४३४ वार्ड (६८२ रिक्त ,६६४ निर्विरोध, ८१९,मतदान होगा ३८)
गुनौर विकासखण्ड
जिला पंचायत सदस्य - कुल ०३ वार्ड (सभी में मतदान)
जनपद पंचायत सदस्य - कुल २५ वार्ड (सभी में मतदान)
सरपंच - कुल ८० ग्राम पंचायत (७५ में मतदान ०२ निर्विरोध,०३ रिक्त )
पंच -१४३९ वार्ड (३३३ रिक्त , ९४० निर्विरोध ,मतदान होगा १६६)
शाहनगर विकासखण्ड
जिला पंचायत सदस्य - कुल ०३ वार्ड (सभी में मतदान)
जनपद पंचायत सदस्य - कुल २५ वार्ड (सभी में मतदान)
सरपंच - कुल ८४ ग्राम पंचायत (८३ में मतदान ०१ निर्विरोध,०० रिक्त )
पंच -१५०६ वार्ड (५०८ रिक्त , ८२४निर्विरोध ,मतदान होगा १७४)
मताधिकार से वंचित रहेगेें मतदान दल एवं सुरक्षाकर्मी
पंचायत चुनाव में डाकमतत्र का प्रावधान नही होने की वजह से हजारो की संख्या में वे कर्मचारी जिनका पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज है किन्तु उनकी ड्यूटी उनकी पंचायत क्षेत्र से अलग किसी अन्य दूसरे मतदान केन्द्र में मतदान दल अथवा सुरक्षा से संबंधित कार्य के लिए लगाई गई है मतदान से वंचित रहेगें। पंचायत चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी जहां मतदान और मतगणना के लिए लगाई गई है वहीं सुरक्षा से संबंधित कार्य के लिए पुलिस, वन विभाग, ह ोमगार्ड सैनिकों के साथ ही ग्राम कोटवारों की ड्यूटी मतदान केन्द्र में लगाई गई है। ग्राम कोटवारों की ड्यूटी उनकी अपने ग्राम में न लगाकर दूसरे ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों में लगाई गई है। जिसके चलते ग्राम कोटवार भी जिनकी ड्यूटी लगी है मतदान से वंचित होगेें। इस संबंध में जब निर्वाचन से सम्पर्क किया गया तो बताया गया कि पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डाकमत पत्र जैसी व्यवस्था का प्रावधान नही है।
Created On :   30 Jun 2022 5:10 PM IST