- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नए कनेक्शन के लिए 82 हजार के टारगेट...
नए कनेक्शन के लिए 82 हजार के टारगेट में 25 हजार के ही भरे गए फार्म
डिजिटल डेस्क,शहडोल। रसोई में भोजन पकाने के समय महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के साथ ही उन्हे और सशक्त बनाने के लिए संचालित उज्जवला योजना पर अब मंहगाई हावी हो गई है। जिले में 85 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके पास उज्जवला योजना के कनेक्शन तो हैं, लेकिन वे रिफलिंग नहीं करवा रहे हैं। इसके पीछे घरेलू गैस सिलेंडर की मंहगी कीमत को कारण माना जा रहा है। हालांकि इस समस्या का समाधान करते हुए सरकार ने उज्जवला 2.0 में दो सौ रुपए सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। बतादें कि उज्जवला 2.0 के लिए जिले में 82 हजार कनेक्शन का टारगेट है। इसमें अब तक महज 25 हजार फार्म ही भरे गए हैं। सोमवार को अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने योजना की समीक्षा की और लापरवाही पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गैस संचालकों से कहा कि वे फार्म भरकर समय पर केवायसी करवाएं। बतादें कि उज्जवला योजना का फार्म भरने के दौरान कई बार उपभोक्ता अलग-अलग दो कंपनियों का फार्म भर देते हैं और ऐसे में केवायसी की प्रक्रिया अटक जाती है। जिससे उपभोक्ता को समय पर लाभ मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Created On :   9 Aug 2022 3:13 PM IST