यातायात सुरक्षा सप्ताह में छात्रों की दी यातायात सुरक्षा के संबध में समझाइश

In the traffic safety week, students were given advice regarding traffic safety
यातायात सुरक्षा सप्ताह में छात्रों की दी यातायात सुरक्षा के संबध में समझाइश
पन्ना यातायात सुरक्षा सप्ताह में छात्रों की दी यातायात सुरक्षा के संबध में समझाइश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार तथा एसडीओपी अजयगढ के मार्गदर्शन में शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में यातायात सुरक्षा सडक सुरक्षा के संबंध में दो पहिया-चार पहिया वाहन चलाने पर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट पहने तथा कार पर चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के फायदे, एयरबैग की जानकारी से सभी छात्रों को अवगत कराया तथा पैदल चलने पर सडक क्रास करते समय रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी बच्चों को मुहैया करायी गई। वाहनों के बीमा हमेशा जीवित रखने तथा बीमा के होने के फायदों से छात्र-छात्राओं तथा आमजन को अवगत कराया। थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों के शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत जारी पुलिस का अभियान विद्यादान अपराधों की रोकथाम में मेधावी तथा अनुशासित छात्र-छात्राओं को जिला पन्ना पुलिस परिवार की तरफ  से बैग प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किये गये। विद्यालय में सतत उपस्थित रहने तथा मेधावी छात्र-छात्राओं काजल सोनी, स्नेहा सोनी, आयूषी दीक्षित, सुनील कोरी, आदर्श दीक्षित, प्रिंस सोनी, पुष्पा शुक्ला, अर्चना गौड, वैष्णवी सोनी एवं वंशिका हलदार को थाना प्रभारी द्वारा उत्साहवर्धन स्वरूप बैग वितरित किये। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या सुश्री आवेदा खतून कुरैशी, शिक्षक के.सी. जैन, देशराज प्रजापति, मोहम्मद समीर, मोहम्मद असलम, अनूप दीक्षित, जैनव सिद्दकी, विभा पाण्डेय, लाभ सिंह, शिव कुमार पाठक, दीपमाला चौरसिया व अन्य विद्यालय स्टाफ  सहित थाना प्रभारी वखत सिंह के साथ प्रधान आरक्षक रवि कुमार मिश्रा मौजूद रहे। 

Created On :   24 Aug 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story