ट्रेक्टर पलटने से एक की मौत तीन घायल, भैंस से टकराने से बाइक सवार की मौत

In two road accidents two people died and seven people injured
ट्रेक्टर पलटने से एक की मौत तीन घायल, भैंस से टकराने से बाइक सवार की मौत
ट्रेक्टर पलटने से एक की मौत तीन घायल, भैंस से टकराने से बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। सभापुर थाना अंतर्गत बड़खेरा में महिलाओं को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक समेत 4 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक योगेन्द्र शर्मा पुत्र राजकरण 31 वर्ष मंगलवार दोपहर को ट्रैक्टर में कल्टीवेटर लगाकर खेत जोतने जा रहा था। उसके साथ संतोष मिश्रा पुत्र रामनरेश 30 वर्ष, मथुनिया यादव पुत्र पुरुषोत्तम 50 वर्ष और छुटकू डोहर पुत्र हरछटिया 50 वर्ष भी थे। इस दौरान जैसे ही ट्रैक्टर तालाब मोड़ पर पहुंचा तभी दो महिलाएं अचानक सामने आ गईं, जिनको बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चारों लोग नीचे दब गए। 

हादसे की खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और डायल 100 व 108 पर फोन कर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने में काफी देर लग गई। अंतत: पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिरसिंहपुर ले आई। वहां से प्राथमिक उपचार कर डाक्टर ने चारो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इन सब में संतोष की स्थिति सबसे खराब थी, जिसे परिजन शाम 7 बजे बिरला अस्पताल ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

भैंस से टकराई बाइक एक मौत, तीन घायल
रामनगर थाना अंतर्गत गोविंदपुर के साथ तेज रफ्तार बाइक भैंस से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिवेन्द्र तिवारी पुत्र रामलखन 25 वर्ष, प्रमोद तिवारी पुत्र गिरजा प्रसाद 30 वर्ष, विपिन सिंह पुत्र लखन ङ्क्षसह 21 वर्ष निवासी नौगांव क्रमांक-1 और विकास पाठक पुत्र अवधेश 21 वर्ष, मंगलवार रात को पल्सर बाइक पर सवार होकर रामनगर से गांव जा रहे थे। इस दौरान लगभग 9 बजे कर्रा और गोविंदपुर के बीच सड़क पर अचानक सामने आई भैंस से टकरा गई, जिससे चारों युवक बाइक समेत उछल कर दूर जा गिरे। हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से जिवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 अन्य घायल हो गए। यह खबर डायल 100 पर मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, जबकि मृतक का शव मरचुरी में रखवा दिया।

Created On :   11 July 2018 8:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story