- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम इटोरा में करेण्ट लगने से युवक...
ग्राम इटोरा में करेण्ट लगने से युवक की मौत
By - Bhaskar Hindi |18 Feb 2022 8:45 AM IST
पन्ना ग्राम इटोरा में करेण्ट लगने से युवक की मौत
डिजिटल डेस्क,पन्ना। थाना रैपुरा अंतर्गत ग्राम इटौरा में १७ फरवरी २०२२ को बल्लू पिता मंगल यादव 35 वर्ष पतने नदी इटोरा में कछरा हार पतने नदी में समय 12 बजे मछली मारने गया था। पानी में करण्ट का तार डालकर मछली मारता था। बल्लू आदिवासी के साथी अचानक करण्ट के तार जोड दिए जिससे पानी में करण्ट आ गया और बल्लू को करेण्ट का जोर का झटका लगा। जिससे उसकी मौत हो गई। तार जोडने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गांव से तीन किलोमीटर दूरी है। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रैपुरा घनशयाम मिश्रा एबं एम.एल. कोल सहायक उपनिरीक्षक द्रारा पंचनामा कर जाच में लिया। शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनो ंको सौंप दिया गया।
Created On :   18 Feb 2022 2:14 PM IST
Tags
Next Story