- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कैलाश सत्यार्थी का जन्म मध्यप्रदेश...
कैलाश सत्यार्थी का जन्म मध्यप्रदेश के किस जिले में हुआ ?
- एमपीपीएससी-प्री की परीक्षा कड़ी सुरक्षा में हुआ, 15000 से अधिक परीक्षार्थी हुए शमिल
सिटी रिपोर्टर, जबलपुर। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है...?, पदमश्री भूरीबाई किसके लिए प्रसिद्ध हैं...?, कैलाश सत्यार्थी का जन्म मप्र के किस जिले में हुआ...?, 750 मेगावाट का सोलर प्लांट मप्र के किस जिले में स्थित है...?, कुछ ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर देते छात्रों ने एमपीपीएससी प्री में दिए। बेहतर तैयारी के साथ शहर के विभिन्न सेंटर्स में स्टूडेंट्स बैठे, पेपर देने के लिए शहर के अलावा दूर दराज शहरों और गाँवों से भी स्टूडेंट्स पहुँचे। स्टूडेंट्स ने बताया कि मप्र का जनरल नॉलेज काफी आसान था, ऐसे प्रश्न पूछे गए जिन्हें हमने कई बार रिवाइज किया।
कोविड सेंटर्स रहे खाली-
कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए शहर में तीन केंद्र अलग से बनाए गए थे, वहीं इन सेंटर्स पर किसी भी छात्र की उपस्थिति नहीं रही। मप्र लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं संभागीय पर्यवेक्षक डॉ. विपिन ब्यौहार ने बताया कि जबलपुर के 55 केंद्रों पर 22 हजार 286 छात्रों के बैठने की व्यवस्था थी, जिनमें 15 हजार 171 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे, 7 हजार 115 छात्र अनुपस्थित थे।
इन प्रश्नों को किया सॉल्व
- भोजन में मोनोसोडियम ग्लूटामेट का उपयोग क्यों किया जाता है?
- भारत के किस राज्य में सागौन के वन सर्वाधिक हैं?
- भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार किसे कहा जाता है?
- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित मध्यराज्य तीरंदाजी एकेडमी कहाँ स्थित है??
- भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे?
- राजा वीरसिंह देव की राजधानी कहाँ थी?
- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन सी है?
- फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री द्वारा किस शताब्दी समारोह की शुरुआत की गई?
सेकेण्ड शिफ्ट के कुछ प्रश्न ऐसे भी...
- आपको पता चलता है कि आपका पड़ोसी कोविड 19 पॉजिटिव है, आप क्या करेंगे?
- यदि शहर को गाँव कहा जाता है, गाँव को वन कहा जाता है और वन को बिल्डिंग कहा जाता है, तो हिरन कहाँ रहते हैं?
रीजनिंग ने थोड़ा उलझाया
वैसे तो उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहा पेपर। फिर भी थोड़ा रीजनिंग ने उलझाया। बाकि जनरल नॉलेज और मैथ्स आसान लगी। उम्मीद अच्छे नंबर मिलने की है।
सांढवी दाहिया, प्रतिभागी
मध्यप्रदेश का जीके आसान
पेपर में मध्यप्रदेश और भारत से रिलेटेड जितने भी प्रश्न पूछे काफी आसान थे। जियोग्राफी और जनरल स्टडी को मैंने अच्छे से तैयार किया था, इससे रिलेटेड प्रश्न बन गए।
शंशाक शेखर, प्रतिभागी
न्यू सिलेबस ने किया कन्फ्यूज़
जो न्यू सिलेबस है उसके अकॉर्डिंग प्रश्न नहीं पूछे गए, ऐसे में थोड़ी कंफ्यूजन की स्थिति बनी। राजनीति से संबंधित प्रश्न भी काफी इन्ट्रेस्टिंग थे, सोच-समझकर पेपर किया।
प्रमोद काक्षी, प्रतिभागी
पेपर लैंदी नहीं था, टाइम पूरा मिला
जिस पैटर्न में प्रश्न पूछे गए थे, उस हिसाब से पेपर लैंदी नहीं था, 200 नंबर का प्रश्नपत्र आसानी से सॉल्व किया। आयोग से संबंधित प्रश्न काफी आसान लगे।
सोनिया कपिल गौतम, प्रतिभागी
Created On :   25 July 2021 9:12 PM IST