दो बूंद लापरवाही की पड़ी भारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - बच्चों को सैनिटाईजर पिलाने की घटना बेहद गंभीर

Incident of giving sanitizer to children in Yavatmal is very serious - Tope
दो बूंद लापरवाही की पड़ी भारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - बच्चों को सैनिटाईजर पिलाने की घटना बेहद गंभीर
दो बूंद लापरवाही की पड़ी भारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - बच्चों को सैनिटाईजर पिलाने की घटना बेहद गंभीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यवतमाल में बच्चों को पोलियो ड्रॉप के बजाय सैनिटाइजर पिलाना अक्षम्य चूक है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि घाटंजी तहसील के भांबोरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही के कारण बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया गया। आशा वर्कर के खिलाफ यवतमाल जिला परिषद के सीईओ ने तत्काल कार्रवाई की है। जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला व बाल विकास विभाग की कर्मचारी हैं। इसलिए उनकी सेवा समाप्त (टर्मिनेट) करने के लिए महिला व बाल विकास विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है।  

Created On :   2 Feb 2021 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story