- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो बूंद लापरवाही की पड़ी भारी,...
दो बूंद लापरवाही की पड़ी भारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - बच्चों को सैनिटाईजर पिलाने की घटना बेहद गंभीर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यवतमाल में बच्चों को पोलियो ड्रॉप के बजाय सैनिटाइजर पिलाना अक्षम्य चूक है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि घाटंजी तहसील के भांबोरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही के कारण बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया गया। आशा वर्कर के खिलाफ यवतमाल जिला परिषद के सीईओ ने तत्काल कार्रवाई की है। जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला व बाल विकास विभाग की कर्मचारी हैं। इसलिए उनकी सेवा समाप्त (टर्मिनेट) करने के लिए महिला व बाल विकास विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है।
राज्य में तीन लाख लोगों को लगा कोरोना टीका
इसी बीच टोपे ने कहा कि राज्य में 3 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। पहले चरण में कुल 8 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए मनपा, नगर पालिका, पुलिस समेत अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों का पंजीयन का काम शुरू है। टीकाकरण के दूसरे चरण में केंद्र सरकार की ओर से 60 वर्ष से अधिक और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के पंजीयन का आदेश आएगा तो राज्य सरकार के पास ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ के तहत उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में टोपे ने कहा कि सभी लोगों के लिए लोकल ट्रेनों में सफर के लिए निर्धारित समय में आने वाले दिनों में बदलाव किया जा सकता है। लोगों की मांग के अनुसार फैसला लिया जाएगा।
टोपे ने कहा कि इसके अलावा कमेटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इस मामले का संज्ञान गंभीर रूप से लिया गया है। इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस बीच टोपे ने कहा कि पढंरपुर में इस तरह की घटना नहीं हुई है। वहां के डॉक्टरों और अधिकारियों ने इस तरह की घटना से इनकार किया है। केवल अभिभावक आशंका जता रहे हैं। इसलिए इस मामले की जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   2 Feb 2021 9:10 PM IST