- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पवार, उद्धव, आदित्य और सुप्रिया...
पवार, उद्धव, आदित्य और सुप्रिया सुले को आयकर विभाग का नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। उन्हें यह नोटिस पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे को लेकर भेजा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरेव पवार की बेटी व राकांपा सांसद सुप्रिया सुले को भी आयकर ने नोटिस भेजा है। इस बारे में पवार ने कहा कि लगता है कि नोटिस भेजने वालों को मुझ ले विशेष प्रेम है।
आयकर विभाग की तरफ से इस नोटिस के जरिए पिछले कुछ चुनावों में दाखिल किए गए हलफनामे की जानकारी मांगी गई है। नोटिस मिलने के बारे में पूछे जाने पर पवार कहा कि नोटिस भेजने वाले कुछ लोगों को ज्यादा चाहते हैं। पवार ने आरोप लगाया कि सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ नोटिस भिजवाकर उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा खड़ा कर रही है। उन्होंने तंज कसा कि वे (केंद्र सरकार) मुझे बहुत चाहते हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से भाजपा और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी चल रही है। इसी बीच आयकर विभाग ने इन नेताओं को नोटिस भेजा है।
Created On :   22 Sept 2020 6:12 PM IST