- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- टुक-टुक मल्टी रिचार्ज दुकान में...
टुक-टुक मल्टी रिचार्ज दुकान में आयकर ने दी दबिश -पांच घंटे तक चली जांच, दस्तावेजों को खंगाला

डिजिटल डेस्क कटनी । शहर के झण्डा बाजार स्थित जयसवाल चना भंडार टूक-टूक मल्टी रिचार्ज में जबलपुर आयकर विभाग ने दबिश दी। जिसके बाद बाजार में ही हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। यहां पर जैसे ही दुकान खुलने का समय हुआ। जबलपुर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंच गए। शाम साढ़े चार बजे तक दुकान के अंदर ही बैठकर दस्तावेज खंगाले। इस दौरान सुरक्षा के लिए बाहर एक सुरक्षाकर्मी तैनात रहा। दुकान पर बाहरी लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। पांच घंटे तक चली जांच
यहां पर पांच घंटे तक अधिकारी जांच किए। इस दौरान कई रजिस्टर भी चेक किए और अपने साथ कुछ दस्तावेज ले गए। कोरोना संक्रमण काल के दौरान यह पहलीदुकान की जांच रही, जब एक ही दुकान में चार से पांच घंटे तक समय अफसरों ने बिताया।
पूरे बाजार में हड़कंप
आयकर विभाग के द्वारा दबिश देने से कई दुकानों के दुकानदारों का रंग उड़ा रहा। झण्डा बाजार में ही हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। यहां तक कि कई दुकानें बंद रही तो जो दुकानें खुली हुई थी। उसमें दुकानदार पूरी तरह से चौकस दिखाई दिए। बाजार में आयकर की टीम होने के कारण ग्राहकों को पक्के बिल में ही सामग्री दिए।
स्थानीय बल की नहीं ली मदद
अरसे बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब आयकर टीम ने स्थानीय बल की मदद सुरक्षा के लिए नहीं ली, जो सुरक्षाकर्मी उनके साथ जबलपुर से आया था। वही दुकान के बाहर टेबल में बैठकर सुरक्षा का मोर्चा संभाला हुआ था। इस दौरान दुकान के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया गया।
Created On :   9 Sept 2020 2:03 PM IST









