अटकी पड़ी है आयकर की वेबसाइट : परेशान लोग, न रिपोर्ट अपलोड हो रही, न डाउनलोड हो रहे रिटर्न

Income tax website stuck: neither reports are being uploaded, nor returns are being downloaded
अटकी पड़ी है आयकर की वेबसाइट : परेशान लोग, न रिपोर्ट अपलोड हो रही, न डाउनलोड हो रहे रिटर्न
अटकी पड़ी है आयकर की वेबसाइट : परेशान लोग, न रिपोर्ट अपलोड हो रही, न डाउनलोड हो रहे रिटर्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आयकरदाता को ज्यादा सुविधा देने के लिए बनाई गई आयकर विभाग की नई वेबसाइट 7 जून को लॉन्च होने के 12 दिन बाद भी ठीक तरीके से नहीं चल रही है। रोज इस वेबसाइट में नई समस्या आकर खड़ी हो जाती है। आयकर रिटर्न फार्म डाउनलोड करने और ऑडिट रिपोर्ट अपलोड करने वाले उपराजधानी के हजारों आयकरदाताओं के काम अटक गए हैं। इस पूरे माह में अब तक न तो एक रिटर्न फाइल हो सका है और न ही कोई रिपोर्ट, अपलोड हुई। टैक्स प्रैक्टिशनर्स व सीए का कहना है कि कई अहम रिटर्न और रिपोर्ट फाइल करने की तारीखें करीब है। नए बैंक लोन और कंपनी एक्ट के तहत ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने जैसे सारे काम अटक गए हैं। 

जून के 19 दिन ऐसे हुए खराब

1-6 जून तक आयकर विभाग की वेबसाइट पूरी तरह बंद रही।
7 जून को सुबह वेबसाइट लॉन्च होनी थी, रात को 9 बजे की गई।
8 से 19 जून तक साइट बहुत धीमी चल रही है, रिटर्न फाइल नहीं हो रहे।

आयकर और जीएसटी रिटर्न और दूसरे डेटा एक ही जगह दिख जाएं
आम आदमी के रिटर्न भरे हुए आएं, यानी व्यक्ति को रिटर्न भरते वक्त यह न भरना पड़े कि उसके टैक्स अकाउंट 26 एएम मंे डिमांड या फिर रीफंड कितना है। उसे शेयर और म्यूचुअल फंड की बिक्री से कितना कैपिटल गैन हुआ।

करदाता को कुछ टैक्स यूपीआई और डेबिट क्रेडिट कार्ड से बकाया टैक्स जमा कराने की सुविधा मिले, कुछ चुनिंदा बैंकों में जाकर उसे चालान न बनवाना पड़े।

इतने लोग हो रहे प्रभावित

टीडीएस रिपोर्ट

1 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म, ट्रस्ट, सोसायटी और कार्पोरेशन को टीडीएस रिपोर्ट फाइल करनी होती है। इसकी अंतिम तिथि 30 जून है। उपराजधानी में हजारों लोगों काे यह रिपोर्ट फाइल करने हैं।

ऑडिट रिपोर्ट : ऐसे लोग जिनका प्रॉफिट कुल टर्नओवर के 8 प्रतिशत से कम हाे और एक करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली फर्मों को ऑडिट रिपोर्ट फाइल करनी होती है। यह कार्य पूरे साल चलता रहता है। 

आयकर रिटर्न : 2.5 लाख से अधिक की आयवाले सभी व्यक्तिगत आयकरदाता सभी कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म सभी को आयकर रिटर्न भरना होता है। इनकी भी संख्या हजारों में है। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी गई है।

 

Created On :   20 Jun 2021 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story