इंकमटैक्स सॉफ्टवेयर अब भी स्लो, मुश्किल से दाखिल हो रहे रिटर्न

Incometax software still slow, returns filing difficult
इंकमटैक्स सॉफ्टवेयर अब भी स्लो, मुश्किल से दाखिल हो रहे रिटर्न
दो माह से समस्या से जूझ रहे  इंकमटैक्स सॉफ्टवेयर अब भी स्लो, मुश्किल से दाखिल हो रहे रिटर्न

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। इंकमटैक्स के सर्वर की समस्या का समाधान तीन माह बाद भी नही निकल पाया है। अब भी सर्वर स्लो हैं और टैक्स सलाहकार और व्यापारी दोनों परेशान हैं। आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल करने की आखरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। 7 जून को आयकर विभाग का नया साफ्टवेयर अपलोड किया गया उसके बाद से ही सर्वर सहित अन्य समस्याएं शुरू हो गई हैं, जो लगातार जारी है। तारीख बढ़ गई है लेकिन रिटर्न दाखिल करना मुश्किल होता जा रहा है। हर दिन इस समस्या के कारण सैकड़ों रिटर्न पेंडिग हो जाते हैं। टैक्स सलाहकारों का कहना है कि सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण रिटर्न दाखिल करना मुश्किल हो गया है। इधर टीडीएस की तारीख नही बढ़ाई जा रही है जिससे मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
दोबारा टीडीएस रिटर्न भरना भी बना समस्या-
जून के पहले जिन व्यापारियों ने टीडीएस रिटर्न दाखिल कर दिया था उनके लिए दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने जून के पहले भरे गए रिटर्न सॉफ्टवेयर अपडेशन के कारण रद्ध कर दिए । अब व्यापारियों को फिर से टीडीएस रिटर्न दाखिल करना है लेकिन यह उनके लिए समस्या बन गया है। दोबारा रिटर्न दाखिल करने का खर्च व्यापारी को ही उठाना पड़ रहा है।

Created On :   16 Aug 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story