अधूरी नाली निर्माण बनी मुसीबत, आए दिन गिरकर घायल हो रहे लोग

Incomplete drain construction became trouble, people getting injured by falling every day
अधूरी नाली निर्माण बनी मुसीबत, आए दिन गिरकर घायल हो रहे लोग
पन्ना अधूरी नाली निर्माण बनी मुसीबत, आए दिन गिरकर घायल हो रहे लोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना परिसर के बाहर स्थित दुकानों के सामने अधूरी नाली स्थानीय लोगों, मरीजों व उनके परिजनों एवं व्यापारियों के लिए मुसीबत बन चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 1 माह पूर्व 2 अप्रैल 2022 को नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण के लिए 6 फिट गहरी और 6 फिट चौड़ी खुदाई की गई थी और खुदाई के बाद नगरपालिका इसका निर्माण करवाना भूल गया। जिससे यहां एटीएम मशीन में रूपए निकालने वाले, व्यापारी, नगरवासी व मरीज आए दिन नाली में गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि विगत दिनों एक सेवानिवृत्त कर्नल एटीएम से रूपए निकाल कर लौटते समय इसी नाली में गिर गए थे। जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया इसी प्रकार आए दिन हादसे हो रहे हैं और पशु तो प्रतिदिन गिरकर घायल हो रहे हैं। नगरपालिका के अधिकारियों को कई बार समस्या बताई गई पर अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला जिससे परेशानी जारी है। 
 

Created On :   3 May 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story