रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की बढ़ी भीड़ - मुंबई जाने वालों ने दिलचस्पी दिखाई, दिल्ली से खाली आ रही गोंडवाना

Increased rush of passengers at railway reservation counter - Mumbai people showed interest
रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की बढ़ी भीड़ - मुंबई जाने वालों ने दिलचस्पी दिखाई, दिल्ली से खाली आ रही गोंडवाना
रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की बढ़ी भीड़ - मुंबई जाने वालों ने दिलचस्पी दिखाई, दिल्ली से खाली आ रही गोंडवाना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे ने भले ही 12 अगस्त तक नई ट्रेनों का संचालन नहीं करने का ऐलान कर दिया है लेकिन मुख्य रेलवे स्टेशन पर स्थित रिजर्वेशन काउंटर्स पर टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। गोंडवाना और जनशताब्दी की बुकिंग के साथ बड़े शहरों को जोडऩे वाली, खासकर मुंबई जाने और आने वाली जनता एक्सप्रेस के प्रति यात्रियों की दिलचस्पी बनी हुई है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रिजर्वेशन काउंटर्स से टिकट बुक कराने के साथ रेलवे ने 2 जुलाई से तत्काल बुकिंग की सुविधा भी यात्रियों के लिए शुरू कर दी है। जिसमें पहले दिन तत्काल कोटे के लिए भीड़ उमड़ी थी। जिसमें गुरुवार में थोड़ी कमी आई। बताया जा रहा है िक कोरोना की वजह से यात्री ऑनलाइन बुकिंग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 
स्टेशन पर कोई चैकिंग नहीं हुई 7  कोरोना महामारी के बीच आपात स्थितियों में सफर करने वाले यात्रियों को भी रेल यात्रा के अलग अनुभव मिल रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस से जबलपुर आ रही एक महिला यात्री को अकेलेपन और दहशत से दौर से रू-ब-रू होना पड़ा क्योंकि उसके एसी कोच में वह अकेली यात्री थी।  महिला यात्री ने बताया िक दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों की कोई चैकिंग नहीं हुई, थर्मल स्क्रीनिंग करने वाला स्टाफ गायब था। स्टेशन पर 20-22 लोग दिखाई दे रहे थे। महिला यात्री का रिजर्वेशन एसी-थ्री कोच में था, दिल्ली से ट्रेन चल पड़ी लेकिन उस कोच में वह अकेली ही थी और कोई दूसरा यात्री नहीं आया। एक के बाद एक स्टेशन गुजरते गए, हर बार लगा कि कोई तो यात्री आएगा लेकिन किसी स्टेशन से एक भी यात्री कोच में नहीं चढ़ा। पूरे रास्ते महिला यात्री अकेले डर रही थी लेकिन उसका हाल जानने न तो कोई रेल कर्मी, न ही आरपीएफ स्टाफ आया।
 

Created On :   3 July 2020 9:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story