कोरोना संक्रमण की बढी रफ्तार, 99 नए संक्रमित मरीज जिले में मिले

Increased speed of corona infection, 99 newly infected patients found in the district
कोरोना संक्रमण की बढी रफ्तार, 99 नए संक्रमित मरीज जिले में मिले
पन्ना कोरोना संक्रमण की बढी रफ्तार, 99 नए संक्रमित मरीज जिले में मिले

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जहां देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना संक्रमण पीक पर पहुंचने के बाद घट रहा है। प्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या घट रही है किंतु पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति कमजोर होने की जगह पिछले दो दिनों के दौरान लगातार बढती जा रही है। गुरूवार ०३ फरवरी को जिले में कोरोना  संक्रमण के ८६ नए मामले सामने आए थे वहीं आज शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के ९९ नए मामले सामने आए हैं। जबकि ०१ फरवरी को ३८ तथा ०२ फरवरी को ३९ कोरोना संक्रमित मरीज जिले में पाए गए थे। दो दिनों के दौरान जिले में कोरोना मरीजों की तेज हुई रफ्तार के बाद संक्रमण को लेकर एक बार फिर से चिंतायें शुरू हो गईं हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में राहतभरी स्थिति यह है कि संक्रमित होने वाले मरीजों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक परिलक्षित नहीं हो रहा है और लगभग सभी मरीज होम आईसोलेट रहकर ही स्वस्थ हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को जहां नए ९९ संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहीं ४९ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। पन्ना जिले में इस वर्ष १२ जनवरी से कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने का क्रम शुरू हुआ था और तब से लेकर पिछले २४ दिनों के दौरान कुल ८५६ कोरोना संक्रमित मरीज जिले में पाए जा चुके हैं। जिनमें से ४०३ मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। वर्तमान स्थिति में पन्ना जिले में ४५३ सक्रिय केस हैं जिनके संबध में राहत भरी बात यह भी है कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य होने की वजह से वह होम आईसोलेट होकर उपचारत हैं। पिछले दो दिनों के दौरान मरीजों की संख्या बढ जाने के बाद संक्रमण से सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से प्रशासानिक सक्रियता सामने आई है। नगर में आज शाम के समय एक बाईक रैली निकालकर पुलिस द्वारा लोगों तथा व्यापारियों से मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने की अपील की गई। हालांकि प्र्रशासन एवं पुलिस की मास्क लगाने संबधी अपील को लेकर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। जोकि संक्रमण के लिए घातक कही जा सकती है। 
जिले में अब तक २९९०८ लोगों की हुई कोविड जांच
जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फीवर क्लीनिक बनाए गए हैं जहां पर तैनात कर्मचारियों द्वारा मरीजों के सैम्पल जांच के लिए लिय जा रहे हैं। ०१ जनवरी २०२२ से अब तक जिले में कुल २९९०८ व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से २८३३६ व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इन जांच रिपोर्ट में से ८५६ व्यक्ति जांच में पाजीटिव पाए गए हैं। जिनमें से ४०३ व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं। पन्ना जिले में संक्रमित होने वाले मरीजों की रिकव्हरी रेट ९३.६१ प्रतिशत है। जिले में आज ०४ फरवरी को कोरोना संक्रमण की दर सबसे ज्यादा ११.६ दर्ज की गई। 

Created On :   5 Feb 2022 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story