बढ़ रहा कोरोना संक्रमण - कहीं नहीं सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे से मास्क भी गायब 

Increasing corona infection - social distancing nowhere, face masks also disappear
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण - कहीं नहीं सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे से मास्क भी गायब 
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण - कहीं नहीं सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे से मास्क भी गायब 

डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर । संभाग में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन अंकों के ऊपर पहुंच चुका है। रोजाना नए केस मिल रहे हैं। शहडोल जिले में तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति बन रही है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कहींं भी सुरक्षा संबंधी एहतियात का पालन नहीं हो रहा है। साप्ताहिक बाजार, सब्जी मंडी दुकानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी कोई सख्ती नहीं की जा रही है। 
 वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण हवा से भी फैल सकता है। इसके बावजूद लोग मास्क तक नहीं पहन रहे हैं। शहडोल जिला मुख्यालय में लोग बेखौफ सड़कों और बाजारों में घूम रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों खन्नौधी व गोहपारू में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में इसकी अनदेखी की जा रही है। खन्नौधी में मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात लोगों ने मास्क तक नहीं लगाए थे। एक दिन पहले सोमवार को गोहपारू के हाट बाजार में भी यही हालात रहे। अनूपपुर जिले में सब्जी मंडी सहित सभी नगरीय क्षेत्रों में भी कोरोना से लडऩे के लिए सुझाए गए किसी तरह के एहतियाती कदम लोग नहीं उठा रहे हैं। हर तरफ लोगों की भीड़ नजर आ रही है। 
देर शाम प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
इधर लापरवाही बरतने वालों पर प्रशासन ने सख्ती भी शुरू कर दी है। बुधवार देर शाम सोशल डिस्टेंसिंग तोडऩे और भीड़भाड़ लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। सोहागपुर तहसीलदार बीके मिश्रा की अगुवाई में पुराने गांधी चौक स्थित मोहन जनरल स्टोर, पवन जनरल स्टोर, चंद्रास बाम्बे स्टोर को प्रशासन ने सील कर दिया। कार्रवाई रात तक जारी रही। दूसरी ओर स्थानीय गांधी चोक पर बिना मास्क के निकलने वालों के चालान भी बनाए गए।
अनूपपुर जिले में मिले तीन कोरोना पॉजीटिव
अनूपपुर जिले में बुधवार को तीन कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। शहडोल मेडिकल कॉलेज से सुबह प्राप्त हुई 42 जांच रिपोर्ट में से पुष्पराजगढ़ के तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही तीनों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में अब तक 34 कोरोना मरीजं मिल चुके हैं। इनमें से 29 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस पांच हो गए हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि तीनोंं संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री है। इनमें से 37 वर्षीय युवक 2 जुलाई को महाराष्ट्र से, 22 वर्षीय युवक 11 जुलाई को रायपुर से एवं 60 वर्षीय बुजुर्ग 11 जुलाई के महाराष्ट्र से अनूपपुर पहुंचा था। ट्रैवल हिस्ट्री के आधार तीनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेनीबारी, हर्राटोला एवं कोहका को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। गाइडलाइन अनुसार तीनों कंटेनमेंट क्षेत्रों में नागरिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही प्राथमिक कांटैक्ट के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
शहडोल में होटल सील, कर्मचारियों सहित 21 लोगों के सैंपल लिए
जिले में मंगलवार को स्थानीय वेलकम इन होटल के मालिक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद होटल को सील कर दिया गया है। होटल के 16 कर्मचारियों परिवार के एक सदस्य एवं 4 गेस्ट के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जाता है कि होटल संचालक अपनी माता का इलाज कराने दिल्ली गए थे। वहां से लौटने के बाद होटल में क्वारेंटीन हो गए थे। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दूसरी ओर मंगलवार को ही पॉजीटिव मिले इलाहाबाद बैंक के मैनेजर की अभी तक कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है कि वे किससे संक्रमित हुए हैं। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। तबीयत खराब होने पर वे जांच कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। 
यहां बनाए कंटेनमेंट क्षेत्र, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण  
नगर में मंगलवार को 7 नए पॉजीटिव मिलने के बाद होटल वेलकम इन, वार्ड नंबर-16 कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर-22 एमपीईबी कॉलोनी, वार्ड नंबर-11 एवं वार्ड नंबर-14 एसपी बंगला के पीछे कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बुधवार को कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा कर कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास के लोगों से चर्चा की। उन्होंने लोगों को समझाइश दी कि अपना और परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं।  कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिन घरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां स्टीकर लगाएं। 
सब्जी मंडी में नहीं पैर रखने की जगह 
अनूपपुर सब्जी मंडी में भी किसी तरह की एहतियात नहीं बरती जा रही है। अनूपपुर सब्जी मंडी में आसपास के दर्जनों ग्राम से कृषक सब्जी बेचने आते हैं। दूसरे जिलों के खरीदार भी यहां पहुंचते हैं। बुधवार सुबह 11 बजे मंडी में लोगों की भारी भीड़ थी यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था। ना तो कोई रोकने वाला था और ना कोई आगाह करने वाला।
मालवाहक में ढो रहे सवारी
सब्जी मंडी और बाजारों की हालत ही ऐसी नहीं है। वाहनों के संचालन में भी लापरवाही बरती जा रही है। बसों का संचालन के बंद होने की वजह से मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोई जा रही हैं। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश में एक वाहन में सिर्फ तीन से चार लोगों के बैठने की अनुमति दी है। बावजूद इसके बिना किसी एहतियाती इंतजाम के ऑटो में 10 से 12 तथा मालवाहक वाहनों में भी लोग ठूंस ठूंस कर बैठाए जा रहे हैं। 
 

Created On :   16 July 2020 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story