स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Independence Day celebrations celebrated in Swami Vivekananda Mahavidyalaya
स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
 पन्ना स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को श्रीराम शिक्षा परिसर एवं ग्रामीण विकास समाजोत्थान समिति पन्ना (म.प्र.) द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों - स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय जनकपुर पन्ना एवं स्वामी विवेकानन्द आवासीय दिव्यांग संस्थान माध्यमिक शाला जनकपुर पन्ना में मुख्य अतिथि  पुष्पेन्द्र सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं स्वामी विवेकानन्द पैरामेडीकल कॉलेज एवं स्वामी विवेकानन्द प्राईवेट आईटीआई इन्द्रपुरी कॉलोनी पन्ना में मुख्य अतिथि  गोविन्द सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी का तिलक एवं माल्यार्पण कर जन-गण-मन के साथ तिरंगा लहराया गया।     स्वामी विवेकानन्द आवासीय दिव्यांग संस्थान माध्यमिक शाला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा गीत गयान एवं वक्तव्य प्रस्तुत किये गये। जिसमें प्रियांशी, ज्ञानवी, आरती, ज्योति, शिवानी, सुशीला, रविता, प्रेमवती एवं रशिम। संस्थानों में स्टाफ श्रीमती अंजूलता पाण्डेय, श्रीमती वर्षा शर्मा,  पुष्पेन्द्र सिंह, सरदार सिंह यादव, मनोज सेन,  धीरज सेन,  मनीष साना, रामाधर खटीक, श्रीमती ललिता प्रजापति, रूपेन्द्र पटेल, संजय प्रजापति, राजेश सर, धमेन्द्र ओमरे, प्रतिमा यादव, अनुपमा सिंह बुन्देला, राहुल सेंगर, देवऋषि बडग़ैया, प्रियांशी प्रजापति, सिम्पल सरदार, विनीता यादव, पूजा दुबे सुखनंदन सिंह एवं समिति परिवार शामिल हुये।

Created On :   16 Aug 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story