- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नई एलईडी लाइट्स की रोशनी में खेला...
नई एलईडी लाइट्स की रोशनी में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच, 7 करोड़ खर्च
डिजिटल डेस्क, नागपुर, सुजन मसिद| विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) के जामठा स्थित मैदान पर 23 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच नई लगी एलईडी लाइट्स की दुधिया रोशनी में खेला जाएगा। वीसीए ने करीब 7 करोड़ रुपए खर्च कर लाइटिनिंग टेक्नोलॉजी (एलटी) की एलईडी लाइट्स लगवाई है। वीसीए सूत्र के अनुसार इन लाइट्स के लगवाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य रुपयों की बचत और बेहतर रोशनी है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फारुक दस्तुर ने जानकारी देते हुए कहा कि नई एलईडी लाइट्स ने खिलाड़ियों को मैदान पर खेलने में बड़ी आसानी होगी और ऊर्जा की बचत होगी। पहले वीसीए जामठा स्टेडियम में फिलिप्स के मेटल एलाइड की लाइट्स लगी थी, लेकिन अब लाइटिनिंग टेक्नोलॉजी की लाइट्स लगाई गई है। पहले की मेटल एलाइड लाइट्स की लक्स लेवल (उजाला) की तुलना में एलईडी लाइट्स की लक्स लेवल बेहतर है। एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 3000 लक्स लेवल की जरूरत होती है, लेकिन नई लाइट्स से वीसीए जामठा की लक्स लेवल 3500 से 3900 तक पहुंच गई है। मेटल एलाइड लाइट्स को पूर्ण रूप से प्रकाशित होने के लिए 45 मिनट से 1 घंटे का समय लगता था, लेकिन नई लगी लाइट्स महज पांच से 10 मिनट के भी पूर्ण रूप से प्रकाशित हो जाती है। इसके अलावा मेटल एलाइड लाइट्स के लिए वीसीए जामठा मैदान पर चार बड़े जनरेट्स की मदद लेने पड़ती थी, लेकिन अब महज दो जनरेट्स से ही पूरे स्टेडियम को ज्यादा रोशनी के साथ प्रकाशित किया जा सकेगा।
वीसीए जामठा मैदान पर एलईडी लाइट्स
पहले अब
{फिलिप्स की मेटल एलाइड लाइट्स {लाइटिनिंग टेक्नोलॉजी की एलईडी
{लक्स लेवल 3000 के आसपास {लक्स लेवल 3500-3900
{डीजल की खपत ज्यादा {खपत लगभग आधी हो जाएगी
{पूर्ण रूप से प्रकाशित होने में लगता {पूर्ण प्रकाशित होने में अब
था 1 घंटा लगेंगे 10 मिनट
{चार जनरेटर की पड़ती थी जरूरत {महज दो जनरेटर की दरकार
Created On :   18 Sept 2022 5:18 PM IST