फिलिस्तिन पर इजराइली हमले का विरोध करे भारत, राज्यपाल से मिल कांग्रेस नेताओं ने की मांग 

India Should opposes Israeli attack on Palestine, Congress leaders meet Governor
फिलिस्तिन पर इजराइली हमले का विरोध करे भारत, राज्यपाल से मिल कांग्रेस नेताओं ने की मांग 
फिलिस्तिन पर इजराइली हमले का विरोध करे भारत, राज्यपाल से मिल कांग्रेस नेताओं ने की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रमजान के दोरान इजराईल के सुरक्षा बलों ने जेरूसलम के अल अक्सा मस्जिद पर हमला कर निर्दोष मुस्लिमों की हत्या कर दी, इसे लेकर भारत को विरोध जताना चाहिए। इस मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि भारत सरकार को फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हमले से भारतीय मुसलमानों में नाराजगी है। खान ने कहा कि कोरोना के चलते हमनें इस हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन टाल दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद ऊबेदउल्लाह खान आजमी, रजा अकादमी के प्रमुख सईद नुरी, पूर्व विधायक युसुफ अब्राहानी मौजूद थे। 

Created On :   12 May 2021 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story