- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्कूलों में लागू हो औद्योगिक बिजली...
स्कूलों में लागू हो औद्योगिक बिजली दर, स्कूली शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्कूलों में बिजली आपूर्ति के लिए औद्योगिक विद्युत दर लागू करने की योजना है। इसके लिए राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने प्रदेश के ऊर्जा विभाग के पास प्रस्ताव भेजा है। विधान परिषद में राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। सोमवार सदन में राकांपा सदस्य सतीश चव्हाण ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मराठवाड़ा के जिला परिषद स्कूलों के प्रलंबित बिजली बिल का मुद्दा उठाया था। चव्हाण ने कहा कि सरकारी स्कूलों को बिजली आपूर्ति के लिए व्यावसायिक दरें लागू हैं। स्कूलों को घरेलू बिजली दर लागू की जानी चाहिए। इस पर गायकवाड ने कहा कि स्कूलों को घरेलू बिजली दर भी महंगा पड़ेगा। इसलिए स्कूलों को औद्योगिक बिजली दर लागू करने के लिए ऊर्जा विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है। गायकवाड ने कहा कि जिला परिषद के स्कूलों में मरम्मत कार्य के लिए जिला योजना समिति की निधि के इस्तेमाल के लिए प्रावधान किया जाएगा। गायकवाड ने कहा कि राज्य के जिला परिषद स्कूलों के प्रलंबित बिजली बिल के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग को निधि प्राप्त हुई है। शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही निधि उपलब्ध करा दी जाएगी।
Created On :   8 March 2022 4:56 PM IST