मुरैना में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्थापित करने के लिये उद्योगपतियों ने इच्छा जाहिर की मिलेगा 200 लोगों को रोजगार!

Industrialists expressed their desire to set up an electric vehicle in Morena, 200 people would get employment!
मुरैना में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्थापित करने के लिये उद्योगपतियों ने इच्छा जाहिर की मिलेगा 200 लोगों को रोजगार!
लोगों को रोजगार! मुरैना में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्थापित करने के लिये उद्योगपतियों ने इच्छा जाहिर की मिलेगा 200 लोगों को रोजगार!

डिजिटल डेस्क | मुरैना मुरैना जिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ईकाई प्रारंभ करने के लिये इच्छुक उद्योगपति श्री योगेश भाटिया एवं श्री अमरजीत सिद्धू ने मुरैना जिले का भ्रमण कर उद्योगपतियों ने मौका मुआयना किया।

उद्योगपतियों ने कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन से संपर्क स्थापित कर लगभग 150 करोड़ रूपये की संभावित निवेश करने की योजना बताई। कलेक्टर द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अरविन्द विश्वरूप को औद्यौगिक क्षेत्र हिंगोना खुर्द एवं सीतापुर पहाड़ी में औद्यौगिक भूमि का अवलोकन कराया।

उद्योगपति श्री भाटिया ने भूमि अवलोकन कर ईकाई स्थापित करने के लिये रूचि व्यक्त करते हुये बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग मुरैना में स्थापित किया जायेगा। यह उद्योग लगभग 150 करोड़ रूपये के निवेश के साथ लगभग 200 लोगों को प्रत्यक्ष में रोजगार प्रदान किया जायेगा।

Created On :   19 Aug 2021 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story