कीचड़ युक्त पानी पिलाकर परोसी जा रही संक्रामक बीमारी: शारदा पाठक

Infectious disease being served by drinking muddy water: Sharda Pathak
कीचड़ युक्त पानी पिलाकर परोसी जा रही संक्रामक बीमारी: शारदा पाठक
पन्ना कीचड़ युक्त पानी पिलाकर परोसी जा रही संक्रामक बीमारी: शारदा पाठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कीचड़ युक्त पानी पिलाकर संक्रामक बीमारी परोसी जा रही है उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह पूरी तरह गंदा व कीचड़ युक्त है जिसके कारण शहरवासियों के लिए संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा है। नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा पानी का बगैर ट्रीटमेंट किए हुए सीधे सप्लाई की जा रही है। जिसके कारण आए दिन वार्डवासियों के द्वारा पानी की समस्या के बारे में जानकारी सामने लाई जा रही है। श्रीमती पाठक ने कहा कि जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में लैब टेक्नीशियन ना होने के चलते पानी का परीक्षण किए बगैर पूरे जिले के अंदर नागरिकों को पिलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मानव के स्वास्थ्य के लिए साफ  स्वच्छ पानी अत्यंत जरूरी है लेकिन इस तरह से जो जिले में जिम्मेदार विभाग द्वारा किया जा रहा है इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मानव के स्वास्थ्य के प्रति कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि शहरवासियों को साफ -स्वच्छ पानी मिले इसके लिए प्रशासन को गंभीर होने की आवश्यकता है साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में लैब टेक्नीशियन की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए।
नगर पालिका में जोड़ी गई ग्राम पंचायतों नियमित रूप से हो साफ -सफाई
नगर पालिका परिषद पन्ना की सीमा वृद्धि करते हुए उसमें ०6 ग्राम पंचायत को जोड़ा गया है और वहां पर स्थानीय निकाय की चुनाव भी हो रहे हैं लेकिन अभी तक इन सभी ग्राम पंचायतों में ना तो प्रकाश की व्यवस्था की गई है और ना ही नियमित रूप से साफ -सफाई की व्यवस्था की गई है जिसके कारण यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं ना मिलने के कारण उनमें रोष व्याप्त है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि उनके द्वारा कलेक्टर को आज से दो-तीन माह पहले इस संबंध का मांग पत्र दिया गया था साथ ही नगरपालिका के सामने कांग्रेस ने धरना भी दिया था। ज्ञापन में इस बिंदु को भी जोड़ा था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे यह प्रतीत होता है की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद में जोड़ी गई नवीन ग्राम पंचायतों के लोगों को नगर पालिका द्वारा मिलने वाली सुविधाएं प्रदान करने हेतु निर्देश दिए जाएं। 

Created On :   15 Jun 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story