- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ठाकुरताल-मदन महल में शिकारियों की...
ठाकुरताल-मदन महल में शिकारियों की घुसपैठ, वन विभाग हुआ अलर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अतिक्रमण के बाद मुक्त हुई मदन महल की पहाडिय़ों और ठाकुरताल से लगे जंगली एरिया में शिकारियों की घुसपैठ की सूचना ने वन विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है। सूत्रों के अनुसार तीन दिन पूर्व वन अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ठाकुरताल की पहाडिय़ों पर तीन-चार युवक काफी देर से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना देने वाले ने ये भी बताया था कि संदेही युवक पैंगोलिन का शिकार करने की फिराक में हैं। लिहाजा पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुँची थी, लेकिन वहाँ युवक तो नहीं मिले लेकिन तार के टुकड़े और कई जगहों पर खुदाई किए जाने के प्रमाण मिले थे,जिसके बाद शक गहरा गया और सतर्कता शुरू कर दी गई। हालाँकि अभी इस मामले में वन विभाग के अफसर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वन्य प्राणी विशेषज्ञों के अनुसार ठाकुरताल से मदन महल के बीच पहाडिय़ों पर पैंगोलिन और सेही के अलावा ठाकुरताल में कई छोटे वन्य जीव काफी संख्या में मौजूद हैं।
Created On :   1 Sept 2021 2:50 PM IST