- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- ब्रिटेन देश से आये हुये लोगों की...
ब्रिटेन देश से आये हुये लोगों की जानकारी प्रशासन को दें
डिजिटल डेस्क, मण्डला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जनसमुदाय से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 जो पूरे विश्व में इसका वायरस फैल चुका है, इस वायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतना अति आवश्यक है, जैसे एक मीटर की सामाजिक दूरी बनायें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें, सेनेटाइज करें, एवं फेस कवर करके रखें, या मॉस्क लगाना अति आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस यह महामारी पुनः विदेशों से नागरिकों के आने-जाने के कारण वायरस फैल रहा है। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि उनके परिजन कोई रिश्तेदार या आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति विदेश से आया है जिस भी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होती है, विदेशों में विशेषकर ब्रिटेन देश से आया है उसकी सूचना अवश्य मोबाइल नं. - 8109264675 में दें। उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करायें, उसे होम/संस्था में क्वारेंटाइन करके रखा जाये। कोई भी नागरिक उस व्यक्ति को छिपाने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्व कोविड-19 एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   31 Dec 2020 4:14 PM IST