- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- साक्षरता शिविर में पॉक्सो एक्ट की...
साक्षरता शिविर में पॉक्सो एक्ट की दी गई जानकारी
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। कन्या छात्रावास में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में विशेष सत्र न्यायाधीश पॉक्सो अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री समीक्षा सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अपर सत्र न्यायाधीश विकास भटेले की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्री-मैट्रिक, पोस्ट मीट्रिक एवं ओबीसी छात्रावास में संयुक्त रूप में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य अतिथि सुश्री समीक्षा सिंह ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 . की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अधिनियम बच्चों के प्रति होने वाले लैंगिक उत्पीरन, लैंगिक शोषण एवं पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया है तथा यह एक्ट भारत के सभी नागरिकों पर लागू हैं। यह केवल बालिकाओं को ही नहीं बल्कि बालकों को भी संरक्षण प्रदान करता है। इस अधिनियम का नाम भी लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 है। इसके अलावा छात्राओं को विभिन्न शासकिय सेवाओं के लिए अच्छे से तैयारी किये जाने हेतु सलाह दी। इस अवसर पर श्री भटेले द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई साथ किस तरह नि:शुल्क विधिक सहायता लोगों को दी जाती है इसकी जानकारी दी गई एवं बच्चियों को नि:शुल्क विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु प्रेरणा दी। शिविर में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी पीएलव्ही आशीष कुमार बोस द्वारा बच्चों के कानूनी अधिकार सहित अन्य अधिनियमों की जानकारी के साथ-साथ यातायात अधिनियमों की जानकारी दी गई। इस शिविर में जिला संयोजक आर.के. सतनामी द्वारा विभागीय जानकारी देते हुए छात्राओं के लिए हित में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों व प्रयासों की जानकारी दी गई। शिविर का संचालन निरीक्षक शिवदीप भलावे द्वारा किया गया। शिविर के दौरान श्री भटेले द्वारा तीनों छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। शिविर के प्रारंभ में छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, छात्रावास के अधीक्षकगण श्रीमती सक्सेना, श्रीमती सोनी एवं श्रीमती संघमित्रा सहित सभी कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Created On :   14 Feb 2022 4:07 PM IST