स्कूली बच्चों को दी साइबर क्राइम से बचने की जानकारी, जानिए- इंटरनेट फास्टिंग के क्या हैं फायदे

Information given to school children for avoid cyber crime
स्कूली बच्चों को दी साइबर क्राइम से बचने की जानकारी, जानिए- इंटरनेट फास्टिंग के क्या हैं फायदे
स्कूली बच्चों को दी साइबर क्राइम से बचने की जानकारी, जानिए- इंटरनेट फास्टिंग के क्या हैं फायदे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सोशल मीडिया के जरिये होने वाले अपराध पुलिस ही नहीं आम आदमी के लिए भी चिंताजनक हैं। सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों को साइबर क्राइम के दुष्परिणाम बताए। बच्चों को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बताकर उससे बचने के उपाय बताए। बच्चो को साइबर अपराधियों के तौर तरीकों की जानकारी दी,उनसे बचने के उपाय बताए। दैनिक भास्कर के सावधान नागपुर इनिशियेटिव के तहत साइबर सुरक्षा एवं सतर्कता अभियान साइकोलॉजिस्ट प्रो राकेश क्रिपलानी द्वारा सीडीएस स्कूल में बच्चों को साइबर क्राइम संबंधी जानकारी दी । क्रिपलानी ने स्टूडेन्ट्स को ऑनलाइन गेम्स जैसे पबजी,ब्लू व्हेल की जानकारी दी,तथा उससे दूर रहने के लिए सावधान किया। उन्होने कहा कि इंटरनेट हमारे लिए सेफ नहीं है। साथ ही उन्होने स्मार्ट फोन,एंड्राइड फोन के दुष्परिणाम बताए। साथ ही उन्होने ब्रेन और माइंड के बारे में कहा कि ब्रेन हमारा हार्डवेयर है तो माइंड सॉफ्टवेयर। साइबर क्राइम सेशन में स्टूडेन्ट्स के लिए फीड बैक और क्वेश्चन राउंड रखा गया। सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होने बताई कि हमारे मन में कई तरह के केमिकल लोचे टोपमाइन और ऑक्सीटोकिन केमिकल के बारे मे भी बताया। उन्होने कहा कि सभी के इंटरनेट फास्टिंग फायदेमंद है। जो इंटरनेट फास्टिंग करता है वो अच्छे से जीवन जी सकता है।

Created On :   9 Jan 2020 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story