राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों को दी गई जानकारी

Information given to students regarding National Voter Awareness Competition
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों को दी गई जानकारी
पन्ना राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों को दी गई जानकारी

डिजिटल डेस्क , पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में गठित निर्वाचन सारक्षता क्लब के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित कर महाविद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी गई। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम संयोजक जे.के.वर्मा ने छात्रों को बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आयोग द्वारा जारी की गई लिंक में अपना पंजीयन करायें तथा प्रविष्टियों को मेल करें। एनएसएस के जिला संयोजक डॉ.एस.पी.एस. परमार ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया है। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.पी.पी.मिश्रा ने प्रतियोगिता में कैसे भाग लेने, पोस्टर निर्माण करने, नारा  लेखन करने, वीडियो अपलोड करने के बारे में बताया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस.शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है जो की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से देश एवं राज्यों में चुनाव संपन्न कराने का कार्य करती है। लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है देश का नागरिक अपना मत देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार होता है। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यायपक डॉ. कविता परवंदा ने मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता २०२२ की अंतिम तिथि १५ मार्च है प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के लिये पुरूस्कार देने की योजना है। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यायपक डॉ.नंद कुमार पटेल, शिव गोपाल सिंह, अंकिता सोनी, सतीश त्रिपाठी एवं मनोज कुमार उपस्थित रहे। 

Created On :   12 March 2022 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story