कम्प्यूटर, सूचना-तकनीक का इस्तेमाल करने वालों की जुटाई जाएगी जानकारी

Information will be collected about those using computer, information technology
कम्प्यूटर, सूचना-तकनीक का इस्तेमाल करने वालों की जुटाई जाएगी जानकारी
नागपुर कम्प्यूटर, सूचना-तकनीक का इस्तेमाल करने वालों की जुटाई जाएगी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोविड के कारण पिछले दो साल से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का सर्वेक्षण रुका था। इस साल केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से देश भर में 1 जुलाई से 30 जून 2023 तक आयुर्वेद, योग, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा, सिद्ध, होमियोपैथी पद्धति का आयुष अंतर्गत और व्यापक मोड्यूलर सर्वेक्षण-सीएमएस 2 सर्वेक्षण के माध्यम से जानकारी संकलित की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय-एन.एस.ओ नागपुर क्षेत्र के संचालक श्रीनिवास उप्पला ने दी। राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन-एनएसओओ के 79वें फेरी की 20 व 21 जून को आयोजित दो दिवसीय क्षेत्र प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के नागपुर क्षेत्र द्वारा इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स स्थित इंदिरा भवन में किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। नागपुर क्षेत्र के उपमहासंचालक आर.सी. गौतम प्रमुखता से उपस्थित थे। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2023 तक व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वेक्षण (कैम्स) द्वारा कम्प्यूटर का उपयोग करने वाले परिवार, सूचना और तकनीक से अवगत परिवार का प्रतिशत और तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी संकलित की जाएगी। 

आयुष सर्वेक्षण अंतर्गत आयुष उपचार संबंधी जानकारी रखने वाले परिवारों का प्रतिशत संकलित होगा। सर्वेक्षण टैबलेट के जरिए होगा। इसमें गलतियों की संभावना कम होने का दावा उपल्ला ने किया है। इन 2 सर्वेक्षणों की अधिकारी और कर्मचारी द्वारा संकलित हुई जानकारी के आधार पर सर्वे के आंकड़े घोषित किए जाएंगे। वह सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र में उपयोग में लाई जा सकेगी। कम्प्यूटर और टैबलेट प्रणाली का उपयोग कर अचूक जानकारी संकलित करने के लिए यह शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण होने की जानकारी नागपुर के उपमहासंचालक आर.सी. गौतम ने दी। उन्होंने आह्वान किया कि नागरिक बिना संकोच किए सर्वेक्षण के लिए सही जानकारी देकर सहयोग करें। राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन-एनएसओओ द्वारा संकलित की जाने वाली जानकारी सामाजिक आर्थिक नीति, विविध योजना बनाने, 2030 का विकास लक्ष्य साध्य करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को सहायक साबित होगी। 

Created On :   21 Jun 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story