अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समुदाय के साथ जुड़कर कारगर प्रयास करने पहल

Initiative to engage with the community to make effective efforts for waste management
अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समुदाय के साथ जुड़कर कारगर प्रयास करने पहल
अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समुदाय के साथ जुड़कर कारगर प्रयास करने पहल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश के विभिन्न राज्यों में अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन को लेकर काम कर रही डब्ल्यू मार्स अब मध्यप्रदेश में भी कदम बढायेगी। डब्ल्यू मार्स के सचिव नितिन खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, आधार ताल जबलपुर में एक रणनीतिक नियोजन के लिए कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है । बैठक में मध्यप्रदेश के बिभिन्न क्षेत्रों से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया ।  बैठक के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ वेस्ट मैनेजमेंट के लिए विचार विमर्श किया गया ताकि प्रदेश में अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में समुदाय के साथ जुड़कर कारगर प्रयास किये जा सकें। क्योंकि किसी भी योजना की सफलता बिना लोक जानकारी और बिना लोकभागिदारी के सार्थक साबित नहीं हो सकती है। बैठक में डब्ल्यू मार्स की कोर कमेटी में डॉ ए. के. सिंह पूर्व निदेशक संजय गांधी संस्थान, पचमढ़ी, धर्मेंद्र मिश्रा ग्रामीण विकास विशेषज्ञ, मण्डला , राजलक्ष्मी पाराशर विशेषज्ञ जनशिक्षा,दमोह, अजय पारे नरसिंहपुर, मनोज बाबू चौबे निदेशक सार्थक संस्था टीकमगढ़, के साथ डब्ल्यू मार्स की फाउंडर  दीपाली सिन्हा, प्रोजेक्ट हैड अक्षदा रावत उपस्थित थीं ।
 

Created On :   11 Nov 2019 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story