पुरानी रंजिश में दोपहिया से नीचे गिराकर घायल किया
By - Bhaskar Hindi |22 March 2023 4:55 PM IST
गोंदिया पुरानी रंजिश में दोपहिया से नीचे गिराकर घायल किया
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत ग्राम खमारी निवासी चैतन्य गोपाल उके (43) एवं आरोपी के बीच बौद्ध विहार के निर्माण कार्य को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी दौरान 19 मार्च को चैतन्य जब पेंटर के घर मोटरसाइकिल से जा रहा था तो आरोपी ने उसे रोककर अपनी पत्नी की बदनामी करने का आरोप उस पर लगाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की। जिससे वह नीचे गिर गया एवं उसकी मोटरसाइकिल उसके शरीर पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दुसरे आरोपी ने भी उसके साथ गाली-गलौच कर धमकी दी। जखमी के बयान जांच रिपोर्ट एवं मेडिकल रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंवि की धारा 324, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार मेश्राम कर रहे है।
Created On :   22 March 2023 4:54 PM IST
Next Story