- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज आंधी में शौंचालय के ऊपर रखा...
तेज आंधी में शौंचालय के ऊपर रखा पुराना दरवाजा गिरने से घायल बालिका की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना अंर्तगत ग्राम बहादुरगंज में शौचालय की छत में रखें पुराने दरवाजा तेज आंधी की वजह से गिरने से घायल हुई 15 वर्षीय बालिका की जिला चिकित्सालय पन्ना में मौत हो गई है। मृतिका बालिका के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण अहिरवार पिता कमलेश अहिरवार उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम बहादुरगंज आज अपने घर पर खेल रही थी तभी अचानक तेज आंधी की वजह से शौचालय की छत में रखा धान का पयार उडक़र नीचे गिरने लगा जिसे बालिका उठाने लगी तभी शौचालय के ऊपर रखा पुराना दरवाजा बालिका के ऊपर गिरा जिसमें बालिका फंस गई। तेज आंधी की वजह से दरवाजा उड़ते हुए सडक़ की तरफ गिरा जिसमें फंसी हुई बालिका सडक़ की ओर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बालिका को परिवार के सदस्यों के द्वारा अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया था। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने बालिका के शरीर का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Created On :   24 May 2022 3:29 PM IST