- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ink being applied to finger of buyers coming to purchase liquor in hoshangabad
दैनिक भास्कर हिंदी: होशंगाबाद: शराब खरीदने वालों की उंगलियों पर लग रही स्याही, नाम-पता रजिस्टर में लिखने के बाद मिल रही बोतल
हाईलाइट
- शराब बिक्री को मिली छूट के बाद दुकानों में उमड़ रही लोगों की भीड़
- शराब खरीदने वालों की उंगली पर लगाई जा रही स्याही
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब बिक्री को मिली छूट के बाद ठेके पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी अनदेखा कर रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (Hoshandgabad) जिले में एक नया तरीका निकाला गया है। यहां शराब (Liquor) खरीदने वालों की उंगली पर स्याही लगाई जा रही है। साथ ही नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिखने के बाद शराब दी जा रही है।
आसानी से लोगों का पता लग सके
जिला आबाकरी अधिकारी अभिषेक तिवारी कहा कि हमने शराब खरीदने वाले लोगों के लिए स्याही का विकल्प चुना है। इसके अलावा सभी ग्राहकों को शराब की दुकानों पर रखे रजिस्टर में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने को कहा जा रहा है। ताकि अगर जरूरत पड़ी को भविष्य में लोगों का पता लग सके। उन्होंने कहा कि अबतक शराब की दुकानों में भीड़ नहीं देखी गई है।
सोशल डिस्टेंसिंग को कर रहे अनदेखा
गौरतलब है कि करीब 45 दिनों बाद शराब की दुकानें खुलने पर भारी तादाद में लोग ठेके पर पहुंच रहे हैं। लोग शराब खरीदने के लिए सुबह से लाइन में लगे रहते हैं। इस दौरान कई जगहों से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते भी देखी जा रही है। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोलो भी बनाए गए हैं, लेकिन उसका असर भी देखमे को नहीं मिल रहा।
राज्य में रेड जोन में नहीं बिक्र रही शराब
शिवराज सरकार ने शराब की दुकानों के संचालन के लिए नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के अनुसार रेड जोन में आने वाले भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों में मदिरा की दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। रेड जोन के अन्य जिलो जबलपुर, धार, बड़वानी, खण्डवा, देवास व ग्वालियर जिलो की शहरी क्षेत्रों की दुकानों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की दुकानों को खोलने की अनुमति है। ऑरेंज जोन के अंतर्गत आने वाले खरगौन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिण्डौरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना और रीवा के कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर शराब की दुकान संचालित हो रहा हैं। ग्रीन जोन में आने वाले सभी जिलो में शराब बिक्री की परमिशन है।
झूम बराबर झूम शराबी: शराब की दुकान खुली तो खुशी में शख्स ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार पार
मप्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या 3252 हो गई है। वहीं अबतक 193 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें इंदौर में सबसे अधिक 1,699 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।