जहरीले कीडे के काटने से मासूम की मौत

Innocent death due to bite of poisonous insect
जहरीले कीडे के काटने से मासूम की मौत
पन्ना जहरीले कीडे के काटने से मासूम की मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर के आगरा मोहल्ला निवासी फारूख खान की सात वर्षीय पुत्री को जहरीले कीडे के काटने से उसकी मौत हो जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयात खातून पुत्री फारूख खान उम्र ७ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला अपने घर में सो रहे थे। तभी अचानक रात में किसी जहरीले कीडे ने काट लिया। बच्ची ने जिसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसे परिजन बिना विलम्ब किए रात लगभग तीन बजे जिला चिकित्सालय पन्ना ले गए। मासूम का इलाज चिकित्सकों के द्वारा शुरू किया गया परंतु सुबह लगभग ०५:४० बजे बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत हो जाने पर चिकित्सकों द्वारा पीएम कार्यवाही करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 


 

Created On :   1 Aug 2022 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story