मुंबई से गुजरात पहुंचा INS Viraat बन रहा इतिहास का हिस्सा, एशिया के सबसे बड़े शिप ब्रेकिंग यार्ड अलंग को मिला गौरवशाली अवसर

INS Virat becomes part of history after last travel from Mumbai to Gujarat
मुंबई से गुजरात पहुंचा INS Viraat बन रहा इतिहास का हिस्सा, एशिया के सबसे बड़े शिप ब्रेकिंग यार्ड अलंग को मिला गौरवशाली अवसर
मुंबई से गुजरात पहुंचा INS Viraat बन रहा इतिहास का हिस्सा, एशिया के सबसे बड़े शिप ब्रेकिंग यार्ड अलंग को मिला गौरवशाली अवसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । भारतीय नौसेना में करीब 30 साल तक सेवा देने के बाद युद्धपोत आईएनएस विराट अब इतिहास का हिस्सा बनने जा रहा है। अलंग को आईएनएस विराट नेवी के विशाल युद्धपोत को अपनी गोद में समावेश करने का बहुत ही गौरवशाली अवसर मिलने जा रहा है। आईएनएस विराट ने अपनी अदभुत क्षमताओं से देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए लगभग 30 वर्ष तक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जो अपनी अंतिम यात्रा के लिए यहां पहुंचा। अलंग के गौरवशाली समुद्री इतिहास में यह स्वर्णिम पल विराट एवं सदा अविस्मरणीय रहेंगे।

Created On :   25 Sept 2020 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story