- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मटमैले पानी के साथ नलों से आ रहे...
मटमैले पानी के साथ नलों से आ रहे कीड़े, संक्रमण का खतरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक तरफ कोरोना का संक्रमण लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है। इस दौर में मदन महल-गंगा सागर क्षेत्र में दूषित पानी के कारण भी लोगों की सेहत खतरे में है। लोगों का कहना है कि उनके घरों में नलों से सुबह-शाम बेहद गंदा, बदबूदार और कीड़ों भरे पानी की सप्लाई हो रही है। लॉकडाउन के कारण वे कहीं और से पानी की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं और गंदा पानी ही पीने को मजबूर हैं।निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। गंगासागर निवासी लोगों ने गंदा पानी दिखाते हुए बताया कि करीब 15 दिनों से यह समस्या बनी हुई है। सुबह और शाम को जब नलों से पानी आता है तो पूरे समय मटमैला पानी निकलता है और उसमें से बदबू भी आती है लेकिन कोई चारा नहीं वे यही पानी पी रहे हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि कुछ ही घरों में यह समस्या है और हो सकता है कि कोई लाइन लीकेज हो गई हो जिससे गंदा पानी उसमें भर रहा हो। जाँच कराकर समस्या का निपटारा करा दिया जाएगा।
भोंगाद्वार टैंक की सफाई जारी
भोंगाद्वार टैंक की सफाई जारी है। अब बुधवार को टैंक के माध्यम से सप्लाई की जाएगी। फिलहाल निगम ने डायरेक्ट सप्लाई शुरू की है जिससे लगभग सभी क्षेत्रों में पानी पहुँच रहा है। भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट के स्टोर टैंक की सफाई की जा रही है।
Created On :   14 April 2021 3:18 PM IST