जिला जेल का किया निरीक्षण

inspection of district jail District Jail Panna was inspected by District Judge
जिला जेल का किया निरीक्षण
पन्ना जिला जेल का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा गत दिवस जिला जेल पन्ना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बंदियों को जेल में प्रदान की जाने वाली भोजन सामग्री एवं भोजन कक्ष, महिला एवं पुरुष बंदी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेल बंदियों को दी जाने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता, कानूनी प्रावधानों तथा बंदियों को उनके विरुद्ध विचाराधीन राजीनामा योग्य प्रकरणों का आगामी माह में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निराकरण करवाने की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित जिला विधिक सेवा अधिकारी सुभाष चौधरी ने विघिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जेल उप अधीक्षक राजेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित थे।

Created On :   28 Jun 2022 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story