युवा प्रतिभाओं को कला के प्रति करें प्रेरित, पुलिस अधीक्षक युवा उत्‍सव वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
युवा प्रतिभाओं को कला के प्रति करें प्रेरित, पुलिस अधीक्षक युवा उत्‍सव वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। जिले के युवा प्रतिभाओं को विभिन्‍न विधाओं एवं कला के प्रति आगे लाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिससे जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर मिल सके।इस आशय के विचार श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने गुरूवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित खेल एवं युवा कल्याण विभाग अशोकनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में युवा उत्‍सव वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान व्‍यक्‍त्‍किए । कार्यक्रम में जिला खेल एवं युवा कल्‍याण अधिकारी श्री अरूण रघुवंशी,निर्णायक मण्‍डल के सदस्‍यगण एवं संबंधितजन उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने कहा कि जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा को निखारने एवं संजोये रखने के लिए कोरोना काल में घर में रहकर स्‍वयंसाधना के द्वारा अपनी प्रतिभा को नई पहचान दिलाने में काफी मेहनत की है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि जिले की प्रतिभाएं आगे आकर निश्चित रूप से राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगी। उन्‍होने कहा कि हम सभी का कर्तव्‍य है कि इन प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रतिभाओं का चयन कर किया गया पुरूस्‍कृत जिले के विभिन्न विधालयों/संस्थाओं एवं चन्देरी व मुंगावली से प्रतिभागी बालक एवं बालिका वर्ग में वर्चुअल के रूप में कुल 57 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में कुल 8 विद्याओं तबला, गिटार, हारमोनियम सितार, बांसुरी, कत्थक, भरत नाटयम, शास्त्रीय गायन आदि की वर्चुअल मनमोहक प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्‍यम से युवा उत्‍सव में भाग लेने वाले कलाकारों की प्रतिभा का आंकलन वर्चुअल वीडियों के माध्‍यम से निर्णायक मण्‍डल द्वारा प्रतिभागिताओं का चयन किया गया। निर्णायक के रूप में श्री योगेद्र जाधव, श्री बलराम शर्मा, श्री राजेन्द्र चैधरी एवं श्रीमति सीमा चावला ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का चयन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रमेश ओझा, श्री हेमेन्द्र सिहं (नेहरू युवा केन्द्र), श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्रीमति हर्षा झारिया, श्रीमति रेणु ओझा, श्री राजेश कुशवाह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वर्चुअल युवा उत्सव में प्रतिभागी चयनित वर्चुअल युवा उत्सव के परिणामों में भरत नाटयम में सुश्री प्रज्ञा सक्सेना, हारमोनियम में श्री दर्ष दुबे, तबला बादन में श्री अभिषेक नायक,शास्त्रीय गायन सुश्री सुरभि जैन एवं श्री दिनेश जादौन, गिटार वादन में श्री दीपांशु जैन तथा बांसुरी बादन में श्री मृदुल सोनी को प्रथम स्थान मिला। कार्यक्रम के अंत में श्री अरूण रघुवंशी जिला खेल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित निर्णायकों मण्‍डल के सदस्‍यों का खेल और युवा कल्याण विभाग के समस्त स्टाफ की तरफ से आभार व्यक्त किया।

Created On :   1 Jan 2021 8:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story