- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सडक़ हादसे में घायल हुए युवकों का...
सडक़ हादसे में घायल हुए युवकों का इलाज के बजाय चिकित्सक ने धक्के मारकर भगाया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल फिसलने से दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। घायल जब उपचार करवाने अमानगंज अस्पताल के डॉ. एम.के. गुप्ता के पास पहुंचे तो उनके द्वारा इलाज के बजाय युवकों को धक्के मारकर भगाने की जानकारी घायलों के द्वारा दी गई है। घटना के संबंध में प्रदीप शर्मा उम्र 38 वर्ष और राम प्रसाद उम्र 45 वर्ष ने बताया कि वह दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस अपने घर जा रहे थे तभी ककरहा मोड के पास बारिश की वजह से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे वह घायल हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से अमानगंज अस्पताल पहुंची जहाँ डॉ. एम.के. गुप्ता ने उनका इलाज के बजाय बदसलूकी करते हुए धक्के मारकर भगा दिया। इसके बाद घायल जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे जहां इलाज चल रहा है।
Created On :   20 Aug 2022 1:05 PM IST