- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: पेंशन हितग्राहियों के असफल...
कटनी: पेंशन हितग्राहियों के असफल हुये प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पेंशन हितग्राहियों के असफल हुये प्रकरणों का परीक्षण कर बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक के आधार पर खाता नंबर की जानकारी पेंशन पोर्टल पर अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने आयुक्त नगर पालिक निगम, जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ और नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि बैंक द्वरा संबंधित हितग्राहियों के खाते फेल होने एवं उनका निराकरण करने के सुझाव दिये गये हैं। इन सुझावों का पालन करते हुये पेंशन हितग्राही तथा बैंक से समन्वय कर उपरोक्त फेल ट्रान्जेक्शन 20 सितम्बर तक पोर्टल पर अपडेट करते हुये पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही मृत, अपात्र एवं माईग्रेट हितग्राहियों को पोर्टल से हटाने की कार्यवाही भी संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।
Created On :   14 Sept 2020 5:06 PM IST