बटाईदार किसान के पंजीयन के लिए निर्देश

Instructions for registration of sharecropper farmer
बटाईदार किसान के पंजीयन के लिए निर्देश
पन्ना बटाईदार किसान के पंजीयन के लिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,पन्ना। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में सिकमी/बटाईदार किसानों के पंजीयन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन पोर्टल पर तीन श्रेणियों में पंजीकृत किसानों से करने की व्यवस्था है। अवैधानिक रूप से समर्थन मूल्य का लाभ नहीं देने के लिए सिकमी बटाईदार किसान के पंजीयन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत सिकमी बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन के लिए अधिकतम अनुबंधित कुल रकवा 5 हेक्टेयर से अधिक नहीं होना चाहिए। अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना जरूरी है। पंजीयन के समय मूल भू स्वामी के आधार नम्बर की जानकारी भी ली जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा बटाईदार के पंजीयन रकवा और फसल का सत्यापन के बाद ही पंजीयन मान्य होगा।  

Created On :   26 Feb 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story