मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए निर्देश

Instructions for Voter Awareness ProgramDeputy District Election Officer J.P.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए निर्देश
पन्ना मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे ने सभी एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायत सीईओ को त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय और पंचायत स्तर पर स्थानीय व्यापारी वर्ग, सिविल सोसायटी संगठनों, रोटरी क्लब, कॉलोनाईजर, आवासीय परिसर, रहवासी कल्याण संघ, सांस्कृतिक संस्थाएं, मेला समितियों, स्थानीय स्वयंसेवी संस्था, समाज के गैर राजनैतिक व्यक्ति, स्वसहायता समूह, परिसरदूत, रंगकर्मी, कलाकारों, लोकगीत गायकों, एनसीसी और एनएसएस के सदस्यों का चिन्हांकन कर उनके सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   13 Jun 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story