आधार नंबर संग्रहण के संबंध में निर्देश

Instructions Regarding Aadhar Number Collection
आधार नंबर संग्रहण के संबंध में निर्देश
 पन्ना आधार नंबर संग्रहण के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय कुमार मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के आधार नम्बर का डाटा का संग्रहण एवं प्रमाणीकरण की प्रक्रिया विगत 1 अगस्त से सतत रूप से की जा रही है। इस संबंध में आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार सभी कार्यालय प्रमुखों को प्रारूप 6 ख में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के भी शत प्रतिशत आधार संग्रहण कार्य समयावधि में संपादित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समस्त पंजीकृत मतदाताओं के आधार क्रमांक भी मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर लिए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ मतदाताओं के पास पहुंचकर उनके आधार नंबर संग्रहण का कार्य कर रहे है।

जिले के समस्त बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों के निर्वाचकों के आधार नंबर गरूड एप्प के माध्यम से दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। आधार नंबर पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी दर्ज कराया जा सकता है।जिला कलेक्टर द्वारा पन्ना जिले के समस्त महिला एवं पुरूष मतदाताओं से आह्वान किया गया है कि अपने-अपने आधार नंबर अपने पंजीकृत मतदाता क्रमांक में अवश्य दर्ज कराएं। संबंधित बीएलओ के मांगे जाने पर मतदाता अपना आधार क्रमांक गरूड़ एप के माध्यम से जुड़वाने में सक्रिय सहभागिता करते हुए अपेक्षित सहयोग करें। आधार नंबर का संग्रहण प्रारूप 6 ख भौतिक रूप से बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता वोटर हेल्प लाईन एप, एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सकते हैं। मतदाता द्वारा ऑनलाईन प्रारूप 6 ख भरा जाएगा एवं आधार के प्रमाणीकरण हेतु आधार डेटा बेस में दर्ज मोबाईल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के माध्यम से उक्त प्रक्रिया की जाएगी। मतदाता द्वारा ऑनलाईन प्रारूप 6 ख भरे जाने पर आधार के प्रमाणीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। मतदाता का नाम आधार नम्बर न देने की स्थिति में विलोपित नहीं किया जाएगा।

Created On :   24 Aug 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story