खाद्यान्न का उधार विक्रय व्यवस्था बंद करने के संबंध में निर्देश

Instructions regarding closure of credit selling system of food grains
खाद्यान्न का उधार विक्रय व्यवस्था बंद करने के संबंध में निर्देश
पन्ना खाद्यान्न का उधार विक्रय व्यवस्था बंद करने के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने द्वार प्रदाय योजना के तहत खाद्यान्न के उधार विक्रय व्यवस्था बंद करने और उचित मूल्य दुकानों के एचडीएफसी वर्चुअल खाता नम्बर को क्रियान्वित करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सभी उचित मूल्य दुकानदारों के खाद्यान्न से संबंधित विक्रय की राशि जमा करने के लिए एचडीएफसी बैंक में वर्चुअल खाता खोला गया है। आगामी 1 मार्च से प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिए खुले खाते में अग्रिम राशि जमा करने पर ही ईपीडीएस सॉफ्टवेयर से स्कंध प्रदान किया जाएगा। उचित मूल्य दुकानवार बैंक खाते की जानकारी उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक को बैंक खाते की सत्यापन और ऑनलाइन भुगतान के परीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   19 Feb 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story