मतदान अधिकारी क्रमांक 4 की ड्यूटी के संबंध में निर्देश

Instructions regarding duty of polling officer number 4
मतदान अधिकारी क्रमांक 4 की ड्यूटी के संबंध में निर्देश
पन्ना मतदान अधिकारी क्रमांक 4 की ड्यूटी के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत आगामी 25 जून को पन्ना और अजयगढ विकासखण्ड में मतदान होगा। इस संबंध में संबंधित विकासखण्ड की सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र में पदस्थ आंगनबाडी कार्यकर्ता.सहायिका और महिला शिक्षिका, प्राचार्य उच्च माध्यमिक शिक्षक को छोडकर जिनकी ड्यूटी मतदान दल में नहीं लगी है अथवा मतदान अधिकारी क्रमांक 4 के रूप में नहीं लगाई गई है वे सभी निर्धारित तिथि को सुबह 6 बजे से अपनी पदस्थापना स्थल में मतदान की समाप्ति तक उपस्थित रहेंगी। जिससे संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा आवश्यकता होने पर निर्वाचन कार्य में मतदान अधिकारी क्रमांक 4 के दायित्व निर्वहन के लिए ड्यूटी लगाई जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे ने बताया कि संबंधित नियंत्रणकर्ता अधिकारी का यह दायित्व होगा कि संबंधित कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित मिलें।

Created On :   18 Jun 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story