राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में निर्देश

Instructions regarding National Voter Awareness Competition
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में निर्देश
पन्ना राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आयोग के पोर्टल पर 15 मार्च तक कार्यालय प्रमुख स्वयं और अधीनस्थ अधिकारी.कर्मचारियों के पंजीयन कराना सुनिश्चित् करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बीएलओए बीएलओ सुपरवाईजर सहित अधिक से अधिक मतदाताओं का भी आयोग की वेबसाइट पर पंजीयन और प्रविष्टि कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   14 March 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story