अभ्यर्थियों की शेष निक्षेप राशि वापसी के संबंध में निर्देश

Instructions regarding refund of remaining deposit amount of candidates
अभ्यर्थियों की शेष निक्षेप राशि वापसी के संबंध में निर्देश
पन्ना अभ्यर्थियों की शेष निक्षेप राशि वापसी के संबंध में निर्देश

   डिजिटल डेस्क पन्ना। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे ने त्रि.स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 में अभ्यर्थियों द्वारा जमा की गई निक्षेप राशि की वापसी के संबंध में सभी विकासखण्ड के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक शत प्रतिशत निक्षेप राशि अभ्यर्थियों द्वारा वापस प्राप्त नहीं की गई है। जिसमें अधिकांश पंच पद के उम्मीदवार हैं। इसलिए शेष निक्षेप राशि वापस करने के लिए एआरओ को दी गई राशि और अभिलेख तहसील कार्यालय में वापस प्राप्त कर सुरक्षित संधारित करने की कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतवार शेष बची राशि निकालकर सूची बनानेए आवेदन फार्मए परिशिष्ट 15 एवं जमा राशि ग्राम पंचायत के सचिव को देकर संबंधित अभ्यर्थी के घर जाकर राशि वितरण के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान नामांकन फार्म जमा करने की मूल रसीद प्राप्त करने के बाद राशि का वितरण किया जाएगा और पावती प्राप्त करके मूल रसीद पर हस्ताक्षर के बाद वापस रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा कराना जरूरी है। यह कार्य आगामी 22 जनवरी तक पूर्ण कर 24 जनवरी को राशि वापसी का विवरण और निर्धारित प्रपत्र पर वितरण राशि की जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   18 Jan 2022 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story