गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में निर्देश

Instructions regarding republic day celebration
गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में निर्देश
पन्ना गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क  पन्ना। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर सभी महत्वपूर्ण शासकीय भवनों और ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर परेड नहीं होगी। परेड में एनएसएसए स्काउट गाईड और शौर्या दल शामिल नहीं होंगे। झांकियां निकाली जाएंगी। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कक्षा.1 से 10वीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। जिला, जनपद, ग्र्राम पंचायत कार्यालय में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया जाएगा। प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह नगरीय निकायों में निर्वाचित अध्यक्ष कार्यरत नहीं होने पर सीएमओ द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था करने और कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।  
शासकीय भवनों में रोशनी के निर्देश
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस वर्ष भी सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों में रोशनी की जाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

Created On :   25 Jan 2022 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story