- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अहमदनगर जिला अस्पताल आग की जांच...
अहमदनगर जिला अस्पताल आग की जांच रिपोर्ट आठ दिनों में सौंपने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अहमदनगर जिला अस्पताल की आग घटना की जांच रिपोर्ट आठ दिनों के भीतर सौंपने के निर्देश दिए हैं। टोपे ने कहा कि आग की घटनाओं को रोकने की दृष्टि से अब फायर सेफ्टी ऑडिट के लिए अलग से निधि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया जाएगा। राज्य के सभी जिला अस्पतालों के आपदा प्रबंधन के पूर्व तैयारी की समीक्षा होगी। रविवार को टोपे ने अहमदगनर जिला अस्पताल में आग से प्रभावित आईसीयू वार्ड का मुआयना किया। टोपे ने कहा कि प्राथमिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण जिला अस्पताल में शनिवार को आग लगी थी। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए नाशिक के विभागीय आयुक्त डॉ राधाकृष्ण गमे की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति आठ दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देगी। समिति की रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फायर सेफ्टी के लिए ऑडिट मिलेगी अलग से निधि
टोपे ने कहा कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए हर जिला अस्पताल के फायर सेफ्टी ऑडिट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। फायर सेफ्टी ऑडिट के लिए अलग से निधि का प्रावधान किया जाएगा। राज्य के सभी जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी ऑफिसर का पद सृजन करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। आग की घटना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अस्पतालों में मॉक ड्रील की जाएगी। इस संबंध में अगले सप्ताह में एक बड़ी बैठक आयोजित होगी। इन सभी कामों के लिए विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में पूरक मांगों के जरिए निधि उपलब्ध कराने का फैसला लिया जाएगा।
मृतकों के परिजनों को दो दिनों में मदद
अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और राज्य आपदा मोचन कोष से 2 लाख रुपए को मिलाकर कुल 7 लाख रुपए की मदद घोषित की गई है। टोपे ने एक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए का चेक सौंपा गया। टोपे ने कहा कि बाकी परिजनों को दो दिनों के भीतर मदद राशि का चेक सौंप दिया जाएगा।
दाखिल होगी चार्जशीट- गोर्हे
जबकि विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोर्हे ने कहा कि इस आग की घटना की जांच करके चार्जशीट दाखिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी के लिए उचित उपाय योजना करें।
Created On :   8 Nov 2021 4:34 PM IST