भृत्य को कत्र्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश

Instructions to the servant to be present on duty
भृत्य को कत्र्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश
पन्ना भृत्य को कत्र्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ ने अमानत शाखा बडा बाजार पन्ना से बगैर सूचना आवेदन पत्र के कर्तव्य कार्य से अनुपस्थित रहने पर भृत्य राहुल कुमार रावत को तत्काल उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने पर बैंक कर्मचारी सेवा नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाल मुकाम मोहल्ला रानीगंज निवासी भृत्य श्री रावत विगत 6 जून से बगैर किसी पूर्व सूचना के अपने पदस्थी स्थल से अनुपस्थित हैं। श्री रावत को अनुपस्थित रहने के संबंध में 9 जून को कार्य पर उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन श्री रावत घर पर नहीं मिले और परिवार के सदस्यों ने भी नोटिस लेने से मना कर दिया। श्री रावत का नाम स्थानीय चुनाव में ड्यूटी के लिए निर्वाचन कार्यालय भी भेजा गया है।

Created On :   15 Jun 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story