जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के प्रत्याशी पार्थ सिंह का सघन जनसंपर्क

Intensive public relations of Partha Singh, candidate of ward number 3 of District Panchayat
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के प्रत्याशी पार्थ सिंह का सघन जनसंपर्क
पन्ना जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के प्रत्याशी पार्थ सिंह का सघन जनसंपर्क

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के वार्ड क्रमांक 3 के प्रत्याशी युवा पार्थ सिंह मेहदेले आज अपने जनसंपर्क के दौरान दुर्गापुर, हरदी, धरमपुर व पयारी ग्राम पहुंचे और वहां के लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि हमारे क्षेत्र की अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर है इसलिए पानी की आवश्यकता बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए पानी के संसाधन जुटाने के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता है। श्री महदेले ने कहा कि हम सब आपस में एकजुट होकर इस मांगों को बुलंद करेंगे क्षेत्र की और जो भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए उसके लिए भी पूरा संघर्ष किया जाएगा। गौरतलब हो कि जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक ०3 से मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और चार बार पन्ना विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने वाली सुश्री कुसुम सिंह महदेले के भतीजे पार्थ सिंह महदेले चुनाव लड़ रहे हैं। 

Created On :   22 Jun 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story